timesjagat24.com

खबर जगत की

Blog एजुकेशन

Tulsi ka fayda : तुलसी की चमत्कारी लकड़ी को फेकने से पहले यह ज़रूर देखें , लाखों रूपेय की होगी बचत।

—-Tulsi lakdi ka fayda —

Tulsi ka fayda : हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है । आयुर्वेद में तुलसी को औसधी के रूप में माना जाता है । पर कई घरों में तुलसी का पौधा सूख जाता है और हम लोग इसे एसे में फेंक देते हैं पर क्या आप जानते हैं। तुलसी की सूखे हुई लकड़ी भी एक औसधी के रूप में काम आती है ।

Tulsi ka faydaकैसे बनाए काढ़ा —

सामग्री——

तुलसी की सूखी हुई लकड़ियाँ

काली मिर्च

अदरक

गुड़

कैसे बनाएँ —

तुलसी की सूखी लकड़ियों पहले साफ़ पानी से धोलें।फिर इन्हें एक मूसल में कूट ले ताकि यह अच्छी तरह से बारीक हो जाए ।

फिर एक भगोने में गर्म पानी लीजिए ओर इसमें एक चमच तुलसी का पाउडर डालिए ओर इसे उबाल आने तक उबालने दीजिए ।

फिर इसमें काली मिर्च का पाउडर अदरक पाउडर ओर थोड़ा सा गुड़ मिलाकर इसे उबाल लें ।

फिर इसे ठंडा होने दे ओर छान कर पिएँ ।

तुलसी के फ़ायदे —-

यह कड़ा बहुत हे लाभ दायक है इससे शरीर से संबंधित बीमारियां ठीक होती है ।

सर्दी खाँसी —

तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं । जो सर्दी खाँसी जुकाम आदि को ठीक करने में बहुत ही कारगर होते है । यह गले में खरस होना इत्यादि समस्याओं को भी ठीक करने में बहुत उपयोगी है ।

त्वचा संबंधित—

आज कल त्वचा से संबंधित कई रोग दिखाई दे रहे है । पर इस काढ़े का नियमित रूप से सेवन करने से त्वचा से संबंधित रोग ठीक होते है ।

मेमोरी बूस्टर —

तुलसी के पोधा मेमोरी से समन्धित रोग भी ठीक होते है।

मुँह समन्धित —

इस काढ़े से मुँह से सम्बंधित रोग भी ठीक होते है जैसे की मुँह से बढ़बु आना , दाड से सम्भंधित रोग

Disclaimer— यह लेख जानकारी के माध्यम से लिखा गया है इसमें दी गयी जानकारी का प्रमाण नहि दिया जाता है । कृपया बिना डॉक्टर की सलाह का इसका इस्तेमाल नहि करें ।

More :-https://timesjagat24.com/wp-admin/post.php?post=373&action=edit

Health

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *