timesjagat24.com

खबर जगत की

Blog

Hotel : होटेल में आधार कार्ड देने से रहे सावधान ..! आपके साथ भी हो सकता है फ़्रॉड ..?

—-Hotel fraud —-

Hotel : क्या आप भी होटेल में चेक इन करते समय आधारकार्ड देते है । तो सावधान हो जाइए बरना आपके साथ भी फ़्रॉड हो सकता है । ओर आप के आधार कार्ड का भी दुरुपयोग हो सकता है ।

क्या है होटेल आधार कार्ड फ़्रॉड :-

होटेल में चेक इन करते समय आपसे काउंटर पर आपको आपका id proof जमा करवाना होता है जिसमें की आप से आपका आधार कार्ड माँग जाता है । कई बार एसी होटेल में आपकी आधार कार्ड की जानकारी की मदत से आपके खाते से पैसे ग़ायब कर लिए जाते है ।

ओर इसका आपको पता भी नहीं चलता । कई बार आपकी आधार कार्ड की जानकारी से Sim बगेर भी इशू कर्ली जाती है हो की बाद में फ़्रॉड करने में काम अति है ।

कैसे बचे आधार कार्ड फ़्रॉड से :-

आप किसी होटेल में जाएँगे तो वो आपसे आपका id proof माँगे गे। जिस कारण आपको आपका आधार कार्ड देना ज़रूरी होगा । इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने uidai पोर्टल पर मास्क आधार कार्ड निकाला है । जिसमें की आपका आधार कार्ड नम्बर नहि नज़र आता है ।

More:-https://timesjagat24.com/wp-admin/post.php?post=494&action=edit

कैसे बनेगा मास्क आधार कार्ड :-

मास्क आधार कार्ड आप uidai की अफ़िशल वेब्सायट से भी डाउनलोड कर सकते है । ध्यान दे की आपका मोबाइल नम्बर आपके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है ।

मास्क आधारकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देश का पालन करें :-

  • Uidai की अफ़िशल वेब साइट पर जाएँ । https://uidai.gov.in/ ओर डाउनलोड आधारकार्ड पर क्लिक करें
  • फिर अपने अनुसार भाषा का चयन करें ।
  • डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लिक करें ।
  • Select your preferences पर जाकर मास्क आधार कार्ड पर क्लिक करें
  • आवश्यक जानकारी डाल कर otp पर क्लिक करें
  • फिर अपने register मोबाइल नम्बर पर आए OTP को डाले ।
  • आपका मास्क आधार कार्ड डाउनलोड होगजयेगा ।

मास्क आधार के फ़ायदे :-

मास्क आधार से आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है ।

आपका इसका इस्तेमाल उस जगह कर सकते है जहां आप आपकी जानकारी नहि सजा करना चाहते ।

इसमें आपके साथ कोई फ़्रॉड होने का ख़तरा कम हो जाता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *