timesjagat24.com

खबर जगत की

Blog

MahaShivratri upaye : महाशिवरात्रि में करें ये उपाए व्यापार,रोग , धन ओर संतान समन्धित हर परेशानी होगी दूर …?

—-Shivratri —-

Mahashivratri upaye : महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का पवित्र और भारत का सबसे बड़ा त्योहार है।कहा जाता है कि इस दिन से और शक्ति का मिलन हुआ था ।भगवान शिव ने माता भी पार्वती से विवाह किया था।

एक मान्यता यह भी है कि जब देवता ओर दानव के बीच समुद्र मंथन हुआ था ।ओर उसमें से विष की उत्पत्ति हुई थी तब भगवान शिव ने मानव ओर देवता के कल्याण के लिए विष को धारण किया था तभी से शिवरात्रि मनायी जाती है ।

Mahashivratri upaye : व्यापार समन्धित उपाए :-

जब व्यापार नहीं चल रहा हो में वृद्धि नहीं हो रही हो तब धतूरा को हल्दी में डुबाकर भगवान शंकर को रात्रि 12 बजे समर्पित करें ।

उस धतूरे को लाल कपड़े में बांध कर श्री शिवय नमस्तुवह्यम का जाप कर कर व्यापार बाली जगह पर बांध दे तो व्यापार में कभी मंदी नहीं आती ओर व्यापार में वृद्धि होती है ।

रोग समन्धित उपाय :-

अगर किसी व्यक्ति को कास्ट हे कास्ट है ओर बीमारी ठीक नहीं हो रही है । ओर दवाई किए ज़रे है तो सात धतूरे लेकर । एक धतूरे में मोली , लछा , नाड़ा लपेट कर चंद्रमोलि भगवान का स्मरण कर वह शिवलिंग पर समर्पित कर दे । छः धतूरे में हल्दी लगाकर शंकर भगवान की जलधारी पर पहला धतूरा गणेश जी के स्थान पर। दूसरा धतूरा कार्तिक जी के स्थान पर ।तीसरा धतूरा अशोकसुंदरी के स्थान पर । चोथा धतूरा माता जगदंबा के स्थान पर ।पाँचवा धतूरा जलधारी से जल गिरता है वह पर फिर उस धतूरे को वापस ले आएँ ओर बीमार व्यक्ति को छू कर उस धतूरे को विलपत्र के पेड़ के नीचे डाल दे । बीमार व्यक्ति को आराम मिलने लगेगा ।

More :- https://timesjagat24.com/wp-admin/post.php?post=457&action=edit

धन समन्धित उपाय :-

पाँच कमल गट्टे , पाँच बेल पत्र ताम्बे के लोटे में जल भर कर रख लीजिए । सीधे हाथ पर उस कलश को रखे जिसमें पाँच कमल गट्टे ओर पाँच बेलपत्र हो । श्री शिवय नमस्तुभयम मंत्र का पाँच बार जाप कर कर कलश जल को अपने सर से लगा कर अपने गाँव के बाहर बाले मंदिर के शिवलिंग पर समर्पित कर दीजिए । ओर एक कमल गट्टे ओर एक बेल पत्र को अपने साथ घर ले आएँ आपको पाँच दिन में फ़र्क़ देखेने को मिलेगा ।

संतान समन्धित उपाए :-

संतान प्राप्ति के लिए बेल पत्र के पेड़ के नीचे एक ब्राह्मण ब्राह्मणी ओर उनके बच्चे को खीर खिलाए थोड़ी सी जूठी खीर जिसको संतान नहि हो रही उन्हें खिलाए ।

https://en.m.wikipedia.org/wiki/Narendra_Modi

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *