Chandigarh प्रशासन ने हाल ही में चंदीगढ़ प्रशासन 2024 भर्ती अधिसूचना के माध्यम से एक उल्लेखनीय अवसर पेश कियाहै जिसमें junior basic teacher JBT की भूमिका के लिय 396 रिक्तियों की घोषणा की गई है ।यह पहल शिक्षा विशेषकर पंजाब सरकार की नौकरियों रोज़गार चाहने बाले व्यक्तियों के लिए खोलती है
इन प्रतिष्ठित सरकारी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 19 फ़रवरी 2024 तक बढ़ा दी गयी है जिसमें इच्छुक उम्मीदवारों को online आवेदन करने के लिए पर्याप्त अवसर मिल सके
Elegibility Criteria——-
उम्मीदवारों के पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो या इसके समन्तक और एनसीटेई द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम दो वर्ष की अवधि का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा ।एनसीटीई द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों ke अनुसार आयोजित सिटिईटी मैं उतरीण होना चाहिए। आयु सीमा 1.1.2024 को 21 से 37 वर्ष के बीच होना चाहिये ।
Overview———
Organisation | Chandigarh Administration |
post | JBT junior basic teacher |
No of post | 396 post |
Application Last Date | 19 February |
Mode | online |
Catagory | Government job |
vacancy———
Post Name | Vacancy |
Junior Basic Teacher | 396 |
Age limit———
Notification के अनुसार अभ्यर्थी की उम्र 01.01.2024 तक 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए ।
salary——
salary की बात करें तो यह 9300 से लेकर 34800 ओर 4200 का gradepay तक है ।
selection process ——
selection process online exam के ज़रिए होगा ।
Application fee ———
समन्य वर्ग के लिए Application fee 1000 /-रहेगी महिला ओर SC ST के लिये ये 500/- रहेगी
Online form link ——
Notification download | Exam form link |
clik here | https://www.chdeducation.gov.in/ |
यहभी पड़े—